दक्षिण पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद और गायक हंसराज हंस के रोहिणी स्थित दफ्तर के बाहर फायरिंग हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अज्ञात शख्स ने फायरिंग की और उसकी पहचान कर ली गई है। इस मामले में फिलहाल किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक डीसीपी (रोहिणी) एस डी मिश्रा ने कहा, ‘भाजपा सांसद हंसराज हंस के रोहिणी स्थित आवास के बाहर हवा में गोलियां छोड़ी गईं। फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।’ मामला सांसद के कार्यालय के बाहर का था लिहाजा पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
SD Mishra, DCP (Rohini): Bullets fired in air outside BJP MP Hans Raj Hans' Rohini office. The person has been identified. Further investigation underway. #Delhi (File pic) pic.twitter.com/uGKh2LBoNC
— ANI (@ANI) November 4, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने फायरिंग करने के बाद कहा कि सांसद ने मिलने का समय दिया था, लेकिन मिले नहीं। आरोपी फरार है। हंस राज हंस 2019 लोकसभा चुनाव में चुनकर पहली बार संसद पहुंचे हैं। उन्होंने कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को हराया था।