जनता का रिपोर्टर का आज के इस नए बुलेटिन में हम बात करेंगे दिन भर की मुख्य खबरों पर जिसमें – मध्य प्रदेश के कॉलेज में बांटे गए दलितों को चिन्हित करने वाले बैग, जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी की गिरफ्तारी का मामला और IND vs NZ मैच के दोरान बिना स्टम्प देखे धोनी ने रॉस टेलर को ऐसे किया रन आउट।
आगे भी हम इस तरह के बुलेटिन को आपके समक्ष पहुंचाने का प्रयास करेंगे आशा करते है आपको जनता का रिर्पोटर का ये छोटा सा प्रयास पसंद आएगा