बैंक के बाहर हुए हंगामें पर सिपाही ने चलाई गोली, महिलाओं ने की चप्पलों से पिटाई

0

शनिवार को पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बैंक के बाहर हंगामा खड़ा हो गया। बुलंदशहर के अहार क्षेत्र के गांव में पीएनबी की शाखा में कैश न मिलने के कारण महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

पीएनबी के बाहर खड़े पुलिसकर्मी और बैंक कर्मियों ने जब महिलाओं को शांत करने की कोशिश की तो महिलाएं भड़क गई और पुलिसकर्मी की चप्पलों से पिटाई कर दी।

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर भीड़ में कुछ औरतों की बहस हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सिंह से हो गई जिसने जनता के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की थी।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल और महिलाओं के बीच झगड़ा बढ़ रहा था जिसके चलते दूसरे पुलिसवाले और बैंककर्मी मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। तभी एक औरत ने कॉन्स्टेबल जसवीर सिंह को थप्पड़ मार दिया जिसने पलटकर महिला को भी एक चांटा रसीद कर दिया।

बाद में इस कॉन्स्टेबल ने हवा में गोली भी चलाई। लेकिन इसके बावजूद महिलाएं नहीं रुकीं और पुलिसवाले पर चप्पलें बरसाई गई। इसके बाद पुलिस वाले ने अपनी रायफल की नोक भीड़ की तरफ कर दी लेकिन गोली नहीं चलाई। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल ने अपनी रायफल से इन औरतों और बाकी के लोगों की पिटाई की।

फायरिंग की सूचना मिलने पर एसएसपी सोनिया सिंह, एसपी देहात जगीश शर्मा और अनूपशहर की सीओ कु. श्रेष्ठा मौके पर पहुंच गई। एसएसपी ने गुस्साई भीड़ को शांत करने का प्रयास किया और हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

https://youtu.be/7xirLKlGEDw

Previous articleKejriwal gets support from Prashant Bhushan on demand for probe into source of funding
Next articleRahul Gandhi’s failure to capitalise on demonetisation demon is a classic case study of how not to be a leader