संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज(9 मार्च) से शुरु हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए संसद पहुंच चुके हैं। पत्रकारों के बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा है इस सत्र में जीएसटी का रास्ता साफ होने की उम्मीद है।
इस दौरान पीएम ने कहा कि सभी राज्यों ने जीएसटी पर सकारात्मक सहयोग दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है की चर्चा का स्तर ऊपर जाएगा। इस सत्र में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का सहयोग रहा है।
पीएम ने कहा कि बजट पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि गरीबों की बातों पर ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री का कहना है कि चर्चा से सहमति से आगे बढ़ेंगे और उम्मीद है कि जीएसटी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए।
साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के मारे जाने और मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रेन में विस्फोट की घटना पर संसद में बयान दे सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री लखनऊ और शाजापुर की घटनाओं पर संसद में विस्तृत बयान दे सकते हैं।