वित्तमंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करते हुए घोषणा करते हुए बताया कि अब तीन लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर रोक लगा दी जाएगी। वित्तमंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश बजट पेश कर रहे है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अरुण जेटली को बजट पेश करने की मंजूरी दी। वैसे, यह पहली बार है जब बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है। इससे पहले बजट 28 या 29 फरवरी को पेश होता था।
Photo: Hindustan TimesSIT has suggested no cash transaction above Rs 3 lakhs. Govt has accepted this: FM Jaitley
— ANI (@ANI) February 1, 2017
लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के सम्बोधन के बाद भारी हंगामें के बीच वित्त मंत्री अरूण जेटनी ने बजट की घोषणाएं की। उन्होंने भारत को दुनिया में चमकता सितारा बताया।
वित्त मंत्री बजट में किसानों और ग्रामीण भारत के अलावा महिलाओं, सामाजिक सुरक्षा क्षेत्रों मसलन स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर कई अर्थिक घोषणाएं की जिनमें मुख्य रूप से निम्न प्रकार से है।
- विकास का लाभ हर तबके तक पहुंचा है।
- अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के कारण क्षणिक प्रभाव पडे़गा।
- भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा निर्माता देश है।
- नोटबंदी के कारण बैंकों में काफी धन जमा हुआ है जिससे ब्याज दरें घटेगी
- हमारे ध्यान में नौजवान होंगे, जो विकास के फायदे ले सकें। देश में विदेशी निवेश बढ़ा है।
- रेल बजट का आम बजट के साथ विलय करना ऐतिहासिक कदम है।
- हमारी सरकार ने मंहगाई की दर को 6% से नीचे ला दिया, GST आर्थिक सुधार के बड़ा कदम है।
- हमारा फोकस युवाओं की तरक्की पर है। पिछले ढाई सालों में शासन के तरीकों में बदलाव आया है।
- किसानों की आय 5 साल में दौगुनी कि जाएगी।