वित्त मंत्रालय ट्वीटर पर बजट 2017-18 के लिए मांग रहा है सुझाव

0

वित्त मंत्रालय ने आम लोगों से ट्विटर पर बजट पर सुझाव मांगे हैं। लोगों से पूछा गया है कि एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में किन क्षेत्रों में खास ध्यान दिया जाना चाहिए। अगले वित्त वर्ष का बजट पेश होने में अब एक माह से कम समय बचा है।

मंत्रालय ने एक ट्वीट में सुझाव मांगा है कि अगले वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में इंफ्रास्क्चर, मैन्यूफैक्चरिंग, कृषि, आइटी और सेवा क्षेत्र में से किस सेक्टर पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए।

Previous articleNote-ban impact: SBI Research predicts GDP for FY17 down to 6.7%
Next articleLack of employment in UP forcing people to migrate: Smriti Irani