“अगर BSP चुनाव हार गई तो विपक्ष में बैठने को तैयार, लेकिन BJP का नही करेंगे समर्थन”

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के मुस्लिम मतदाता को लगता है कि सीटों की कमी पड़ी तो मायावती कहीं फिर से भाजपा का साथ लेकर सरकार न बना लें। इस पर मायावती ने चुपती तोड़ती हुए कहा कि, अगर उनकी पार्टी चुनाव हार गई तो वो विपक्ष में बैठना मंजूर करेगा लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। मायावती ने एक बार फिर यूपी चुनाव में बसपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनेगी और अगर बसपा को बहुमत नहीं मिला तो वो विपक्ष में बैठ जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर नगर व देहात की 14 विधानसभा सीटों के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती शिवराजपुर बैरी के रामसहाय इण्टर कॉलेज में जनसभा करने पहुंची। वहां उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यकों को बसपा से तोड़ने के लिए यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि चुनाव परिणाम के बाद बसपा व भाजपा का गठबंधन हो सकता है। मैं यह साफ करना चाहती हॅूं कि अपने वसूलों से समझौता नहीं कर सकती। उन्होंने का हमें किसी का सहारा नहीं लेने वाले चाहे फिर वो सपा और कांग्रेस ही क्यों ना हो।

गुण्डे़सपा सरकार की कानून-व्यवस्था पर मायावती ने कहा कि पूरे प्रदेश में आराजकता का माहौल बन गया है। मायावता ने कहा कि, बसपा की सरकार आते ही इन गुण्डों को सही ठिकान पर पहुंचा दिया जाएगा, यानि यह सब जेल के सलाखों में होगें।

 

Previous articleFarmers’ rally in Gujarat turns violent, SP injured in stone pelting
Next articleRSS strengthening base in Kerala, number of shakhas rising