मायावती का मोदी सरकार पर निशाना, बोलीं- इस निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है जनता

0

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर देश में क्रमश: घोषित और अघोषित आपातकाल लागू करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में आम जनता नरेन्द्र मोदी सरकार से मुक्ति चाहती है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा सरकार में देश ने इमरजेन्सी का दंश झेला किन्तु बीजेपी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की अघोषित राजनैतिक इमरजेन्सी के साथ-साथ नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेन्सी दोनों की ही जबर्दस्त मार से 130 करोड़ जनता जुझ रही है और इस निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है।”

माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिये मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस तथा बीजेपी दोनों से ही समान दूरी बनाये रखने का संदेश दिया है।

इससे पहले मायावती ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी व आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जैसाकि कांग्रेस इन्दिरा को इण्डिया व इण्डिया को इन्दिरा बताकर पहले कर चुकी है। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। आमजनता इन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है।”

Previous article#MeToo: यौन शोषण के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी के समर्थन में आए अभिनेता संजय दत्त, कही ये बड़ी बात
Next articleविवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- “मैंने तो अभी तक ‘नमो टीवी’ देखा ही नहीं”