उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

0

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। गुरुवार (21 फरवरी) को दोनों पार्टियों ने अपनी सीट की घोषणा की। सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

File Photo: Prokerala.com

बता दें कि 80 में से दो सीटें (अमेठी और रायबरेली) कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को तीन सीटें दी गई हैं। आरएलडी को मथुरा के हिस्से में उसकी परंपरागत मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीटें आईं हैं।पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटें एसपी तो पूर्वी यूपी की ज्यादातर सीटें बीएसपी के खाते में आई हैं।

बता दें कि एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)पर निशाना साधा था।

मायावती ने बुधवार (20 फरवरी) को ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी द्धारा लोकसभा चुनाव हेतु पहले बिहार फिर महाराष्ट्र व तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दण्डवत होकर गठबंधन करना क्या इनके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है? वास्तव में बीएसपी-सपा गठबंधन से बीजेपी इतनी ज़्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।”

वही एक अन्य ट्वीट में मायावती ने किसान, मज़दूर और गरीबों का हवाल देते हुए सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “लेकिन भाजपा अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले, इनकी ग़रीब, मज़दूर, किसान व जनविरोधी नीति व इनके अहंकारी रवैये से लगातार दु:खी व त्रस्त, देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी क़ीमत पर माफ करने वाली नहीं है। जनता इनका घमण्ड चुनाव में तोड़ेगी व इनकी सरकार जायेगी।”

Previous article‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर में लगी आग, देखिए तस्वीर
Next articleRavi Shankar Prasad justifies PM Modi’s Jhansi rally, where he sought votes hours after Pulwama terror attack