BSF जवान तेज बहादुर के पिता ने दिया बयान, जब बेटा आया तो कह रहा था अब नहीं रह सकता खाना नहीं मिलता

0

सीमा सुरक्षा बल के जवान, तेज बहादुर यादव की पत्नी ने फेसबुक के जरिए बताया कि सोमवार से उसका अपने पति से संंपर्क नही हो पा रहा है। फेसबुक पर जवान की वीडियो वायरल होने के बाद से सोमवार शाम के बाद से संपर्क नही है।

वहीं बीएसएफ के इस जवान के पिता का भी बयान सामने आया है, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेज बहादुर के पिता ने कहा,‘दिसंबर में आया था, कह रहा था कि वहां अब नहीं रह सकता, खाना नहीं मिल रहा है।’

बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव ने फेसबुक वीडियो के जरिए खाने को लेकर अपने उस अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिससे वो गुजर रहे थे। उन्होंने बड़े अफसरों पर जवानों को मिलने वाले खाने के बारें में शिकायत की थी। इस वीडियो में दिखाया गया था कि खाने की क्वालिटी कितनी निम्न स्तर की है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के कुछ समय में ही इस 70 लाख से अधिक बार देखा गया था जबकि 4 लाख से अधिक बार इसे शेयर किया गया था।

सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव को तत्काल इस संबंध में रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिए। उन्होंने बीएसएफ को भी आंतरिक जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleपाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
Next articleOdd-Even Vs Demonetisation: Did Indian media play mischief on selection of narratives?