सीमा सुरक्षा बल के जवान, तेज बहादुर यादव की पत्नी ने फेसबुक के जरिए बताया कि सोमवार से उसका अपने पति से संंपर्क नही हो पा रहा है। फेसबुक पर जवान की वीडियो वायरल होने के बाद से सोमवार शाम के बाद से संपर्क नही है।
वहीं बीएसएफ के इस जवान के पिता का भी बयान सामने आया है, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेज बहादुर के पिता ने कहा,‘दिसंबर में आया था, कह रहा था कि वहां अब नहीं रह सकता, खाना नहीं मिल रहा है।’
December mein aaya tha, keh raha tha wahan ab nahi reh sakta, khaana nahin mil raha hai: BSF jawan Tej Bahadur Yadav's father on video issue pic.twitter.com/AfyTOtDSQF
— ANI (@ANI) January 10, 2017
बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव ने फेसबुक वीडियो के जरिए खाने को लेकर अपने उस अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिससे वो गुजर रहे थे। उन्होंने बड़े अफसरों पर जवानों को मिलने वाले खाने के बारें में शिकायत की थी। इस वीडियो में दिखाया गया था कि खाने की क्वालिटी कितनी निम्न स्तर की है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के कुछ समय में ही इस 70 लाख से अधिक बार देखा गया था जबकि 4 लाख से अधिक बार इसे शेयर किया गया था।
सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव को तत्काल इस संबंध में रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिए। उन्होंने बीएसएफ को भी आंतरिक जांच कराने के निर्देश दिए हैं।