जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF का एक जवान शहीद

0

पाकिस्‍तान ने जम्‍मू कश्‍मीर में एक बार फिर से सीजफायर (संघर्ष विराम) का उल्‍लंघन किया है। बीती रात पाक की ओर से जम्मू-कश्मीर के आर.एस पुरा सेक्टर में गोलीबारी की, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। भारत की तरफ से भी पाकिस्तानी की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

file photo- [Tauseef Mustafa/AFP/Getty Images]मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद हुए बीएसएफ जवान का नाम सीताराम उपाध्याय है, जो झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला था। उसके परिवार में पत्नी, तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है। वह 2011 में सीमा सुरक्षा बल में शामिल हुए थे।

रमजान के मौके पर पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार गोलीबारी को देखते हुए भारत – पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया में लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है। साथ ही 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

ख़बरों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से 16 और 17 मई को भी हीरानगर में फायरिंग की गई थी। इसमें एक बीएसएफ का जवान घायल भी हुआ था। हालांकि, पाक की ओर से दिन में गोलाबारी थमी थी लेकिन गुरुवार देर रात अरनिया सेक्टर को एक बार फिर निशाना बनाया गया।

Previous articleRajasthan: Man axes wife to death after fight over her desire to visit parents
Next articleदिल्ली: मुख्य सचिव से बदसलूकी मामले में केजरीवाल से आज पूछताछ करेगी पुलिस, मुख्यमंत्री ने की वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने की मांग