J&K: छुट्टी पर आए BSF जवान को घर से निकाल कर आतंकियों ने मारी गोली, परिवार को भी बनाया निशाना

0

बुधवार(27 सितंबर) की रात जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के हाजिन में आतंकियों ने बीएसएफ जवान मोहम्मद रमीज की उनके घर पर हत्या कर दी। आतंकियों ने उनके परिवार को भी निशाना बनाया, बीएसएफ जवान रमीज पारे छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे।

फोटो- @BSF_India

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलिस चीफ एसपी वैध ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीन से चार आतंकी 33 वर्षीय रमीज़ अहमद पर्रे के घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी।

आतंकियों ने पर्रे को उसके घर से बाहर निकाला और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पर्रे के तीन परिजनों को गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ख़बरों के मुताबिक, रमजान बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर बारामुला में तैनात थे। उन्होंने 2011 में बीएसएफ ज्वाइन की थी।

Previous articlePlayboy founder Hugh Hefner dies at age 91
Next articleMan, notorious for peddling fake news, found dead