उत्तर प्रदेश: मंदिर में रह रहे साधु वेशधारी युवक की निर्मम हत्या, हाथ-पैर बांधकर मौत देने के बाद फोड़ दी दोनों आंखें

0

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के बुढ़ौली गांव के एक मंदिर में रह रहे साधु वेशधारी एक युवक की रविवार को हाथ-पैर बांध कर कथित रूप से हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया गया।

साधु वेशधारी
मौके पर जांच करती पुलिस- (फोटो: अमर उजाला)

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से बबेरू थाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप सिंह ने सोमवार (11 नवंबर) को बताया कि साधु वेशधारी युवक कृष्ण कुमार उर्फ लाला (40) की मौत गले में फंदा कसने से हुई है। उन्होंने बताया कि मौत के बाद हमलावरों ने उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दीं। शरीर में भी चोट के कई निशान पाए गए हैं।

सिंह ने बताया कि मृतक मुरवल गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से बुढ़ौली गांव के दुर्गा मंदिर में अन्य साधुओं के साथ रह रहा था। सीओ ने यह भी बताया कि युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था और बबेरू कोतवाली में हत्या के प्रयास के लिए आईपीसी की धारा-307 सहित पांच मुकदमे उस पर दर्ज हैं।

बबेरू कोतवाली के प्रभारी (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने बताया कि युवक का शव मंदिर से कुछ दूर एक खेत में पड़ा मिला। उसके हाथ पैर बंधे थे और शरीर में गहरे घाव के कई निशान थे। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में मंदिर में रह रहे तीन अन्य साधुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुराने मुकदमों को लेकर भी जांच-पड़ताल की जा रही है।

Previous articleWatch- Two trains collide at Kacheguda Railway Station in Hyderabad, at least 10 injured
Next articleNDA से शिवसेना के अलग होने पर जानिए क्या बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार?, देखें वीडियो