विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटिश सरकार तैयार, कोर्ट करेगा फैसला

0

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटिश सरकार सहमत हो गई है। उसने इस मामले को वेस्टमिन्स्टर कोर्ट के समक्ष रखा है। वेस्टमिन्स्टर जिला जज माल्या के खिलाफ वारंट जारी करने का फैसला लेंगे।

फाइल फोटो।

विदेश मंत्रलय ने शुक्रवार(24 मार्च) को बताया कि ब्रिटिश सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को वेस्टमिन्स्टर कोर्ट में भेज दिया है। मंत्रलय के मुताबिक 21 फरवरी को ही ब्रिटिश गृह मंत्रालय ने बताया था कि माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को विदेश मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है।

भारत सरकार के आग्रह को ब्रिटेन के विदेश मंत्री की ओर से सत्यापित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। देश के कई सरकारी बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर न चुकाने वाले भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से आग्रह किया था।

Previous articleSena MP put in place as flight ban forces him to take train, ‘loses voice’
Next articleयोगी आदित्यनाथ की तुलना गुंडे से करने के बाद शिरीष कुंदर के खिलाफ FIR दर्ज, बिना शर्त माफी मांगने को हुए तैयार