बैंड बाजे के साथ घोड़े पर सवार होकर दुल्हा बनकर iPhoneX खरीदने पहुंचा युवक, वीडियो हुआ वायरल

0

आपके अब तक शादी में दुल्‍हन को लाने के लिए बैंड बाजे व घोड़ी का प्रचलन तो बहुत देखा व सुना होगा। लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्‍स ने ऐसा प्‍यार आइफोन एक्‍स के लिए दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घोड़े पर सवार होकर आईफोन X लेने पहुंचा युवक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में महेश पल्लीवल नाम का युवक घोड़े पर सवार होकर अपना आईफोन X लेने पहुंचा। महेश शाम को अपने घर से घोड़े पर सवार होकर हरीनिवास सर्किल की तरफ बढ़ा, महेश के साथ-साथ बैंड बाजे वाले चल रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसी बीच इस वाक्या को देखकर कुछ लोग चौक गए ओर उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर यह सब हो क्या रहा है। लेकिन जब लोगों को घोड़े के साथ में चल रहे कुछ लोगों के हाथ में बैनर दिखाई दिए तब उन्हें पूरा मामला सामझ आया। बैंड-बाजा के साथ लोगों ने हाथ में ‘I Love iPhone X’ के बैनर लिए हुए थे।

इसी बीच कई लोग इस काफिले का वीडियो बनाने लगे और ऐसे ही यह काफिला एप्पल स्टोर जा पहुंचा। स्टोर पहुंचने के बाद भी महेश फोन लेने के लिए घोड़े से नीचे नहीं उतरा बल्कि स्टोर के मालिक आशीष ने बाहर आकर बहुत ही सम्मान के साथ महेश के हाथों में आईफोन X थमाया।

ख़बरों के मुताबिक, रिटेलर ने बताया कि पिछले एक महीने से ये यूजर iPhone X लेने के लिए हमसे जानकारियां लेता था और आज हमने अपने स्टोर का पहला iPhone X इनके हाथों बेचा है। यूजर ने बताया कि वह आईफोन का बड़ा फैन है और इसके लिए कुछ भी कर सकता है।

देखिए यह वीडियो

I-Phone खरीदने की दिवानगीः दुल्हा बनकर मोबाइल खरीदने गया युवक

i-Phone खरीदने की दिवानगीः दुल्हा बनकर मोबाइल खरीदने गया युवकhttp://www.jantakareporter.com/hindi/boy-riding-horse-buy-iphonex/157754/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, 4 November 2017

 

Previous articleHardik Patel says BJP will release his doctored sex CD
Next articleसाड़ी पहनने को लेकर बनाए गए ‘इंडिया टुडे’ के वीडियो की हुई भर्त्सना