ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह एक नए ब्रेग्जिट डील पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अब संसद शनिवार को इसे पारित कर दे। पिछले कुछ समय से जॉनसन लगातार ब्रेग्जिट पर सहमति बनाने के प्रयास में थे।

बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “हम एक ‘नए महान समझौते’ पर पहुंच गए हैं जहां से नियंत्रण वापस हमारे पास होगा। अब संसद को शनिवार को ब्रेक्जिट को मंजूरी दे देनी चाहिए ताकि हम दूसरी प्राथमिकताओं की ओर बढ़ सके जैसे रहने के लिए खर्चों में कमी, अपराध और हमारा पर्यावरण।”
We’ve got a great new deal that takes back control — now Parliament should get Brexit done on Saturday so we can move on to other priorities like the cost of living, the NHS, violent crime and our environment #GetBrexitDone #TakeBackControl
— Boris Johnson (@BorisJohnson) October 17, 2019
दोनों पक्ष के वार्ताकार इस नई डील के क़ानूनी मसौदे पर काम कर रहे थे लेकिन अभी इस मसौदे को ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के संसद की मंज़ूरी हासिल करना बाक़ी है। यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने कहा कि ये निष्पक्ष और संतुलित समझौता है।
लेकिन डीयूपी और उत्तर आयरलैंड की पार्टी ने इस नई डील को मानने से इनकार कर दिया है। बीबीसी के अनुसार, जंकर और जॉनसन ने अपने-अपने संसद से अपील की है कि वो इस नई डील का समर्थन करें। बोरिस जॉनसन के लिए इस नई डील को संसद से मंज़ूरी हासिल करना बहुत बड़ी चुनौती है।
बता दें कि, ब्रिटेन में 2016 में हुए जनमत संग्रह में EU से अलग होने का फैसला किया था। जॉनसन ने कार्यभार संभालने के बाद साफ किया था कि वह जनमत संग्रह के परिणाम को नहीं बदलेंगे। हालांकि, जॉनसन ने कहा था कि अपनी पूर्ववर्ती टरीजा मे के विदड्रॉल एग्रीमेंट की जगह एक नए सौदे पर पर जोर देंगे।