पूरे बॉलीवुड ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों हुए आतंकवादी हमले की एक स्वर में निंदा की और इसे बेहद शमर्नाक तथा कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया। अभिनेता शाहरूख खान, अक्षय कुमार, करन जौहर, शेखर कपूर, फरहान अख्तर सहित अनेक कलाकारों तथा फिल्मकारों ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। शाहरुख ने ट्वीट किया, बेगुनाहों के जाने से दुखी हूं। पीड़ितों के लिए प्रार्थनाएं और पीड़ित अमरनाथ तीर्थयात्रियों के परिजनों को इसे सहने की शक्ति दे।
Saddening to see innocent lives being taken. Prayers for the victims & may God give strength to the families of the #AmarnathYatra pilgrims
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2017
अक्षय ने घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, निर्दोष अमरनाथ यात्रियों पर हमला बेहद निचले स्तर का कृत्य है। प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।
Attack on innocent #AmarnathYatra pilgrims is a low of another level! Angry and sad…prayers for all those affected.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 10, 2017
वरुण धवन ने ट्वीट किया, अमरनाथ यात्रियों पर हमले की खबर से परेशान हूं। समझा नहीं आ रहा कि ऐसे लोग कैसे अस्तित्व में हैं। आतंकवादी कायर हैं।
Thoughts and prayers to the people who lost their families in the #AmarnathYatra attack. How can someone attack people on a peaceful path
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 10, 2017
फरहान अख्तर ने अपनी पोस्ट में कहा, अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमला निंदनीय है…हमलावर शर्म करो। उम्मीद है कि त्वरित न्याय होगा।
The attack on #AmarnathYatra pilgrims is deplorable… shame on the perpetrators and hope justice is delivered swiftly.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 10, 2017
शेखर ने लिखा, फिर एक आतंकवादी हमला, उन निर्दोष श्रद्धालुओं पर जो कुछ नहीं बस भगवान शिव की कृपा चाहते थे। अब शब्दों का नहीं कार्वाई का वक्त।
Again a terrorist attack. On innocent pilgrims that wanted nothing but blessings of Lord Shiva. Time for action. Not words #AmarnathYatra
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 10, 2017
अनुपम खेर ने लिखा, भगवान उन्हें इस अनपेक्षित क्षति को सहने की शक्ति दे। अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमला बेहद शर्मनाक और कायराना हरकत है। सुरक्षाबलों को इन आतंकवादियों का सफाया करना चाहिए।
Terrorist attack on the pilgrims of #AmaranthYatra is most shameful & cowardly act. Security forces should wipe out these terrorists.
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 10, 2017
हंसल मेहता, रितेश देशमुख, स्वरा भास्कर, रणदीप हुडा, हुमा कुरैशी और मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके हमले की निंदा की।
What purpose could this cowardly violence lead to..condolences to the families of the ones lost ? hunt the responsible down #AmarnathYatra
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 10, 2017
For years Kashmiri Muslims have helped Hindu brothers undertake #AmarnathYatra.Shame on terrorists. We will not let hate win#UnitedWeStand
— Huma Qureshi (@humasqureshi) July 10, 2017
7 यात्रियों की मौत
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार(10 जुलाई) को पाक परस्त आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों में छह महिलाएं शामिल हैं। हमला रात करीब 8:20 बजे हुआ। घायलों में से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अनंतनाग और श्रीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सात यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है।