अभिनेता सोनू सूद भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले- ‘क्वारंटाइन में हूं, लेकिन आपकी मदद करता रहूंगा’

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। अभिनेता ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। सोनू सूद ने बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन उनका मूड सुपर पॉजिटिव है।

सोनू सूद

सोनू सूद ने शनिवार को अपने पोस्ट में लिखा, “नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोरोना का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं है, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा। आपकी मुश्किलों को ठीक करने का। यह रहे, कोई भी तकलीफ.. मैं हमेशा आपके साथ हूं।”

इससे पहले शनिवार को ही सोनू सूद ने महामारी की दूसरी लहर को लेकर ट्वीट करते हुए बताया था कि उन्हें अस्पताल में बेड और दवाईयों की व्यवस्था करने में समस्या आ रही है और वह खुद को ऐसी अवस्था में ‘असहाय’ अवस्था में महसूस कर रहे हैं।

सोनू सूद ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘मैंने सुबह से अपना फोन नहीं रखा है। देशभर से हॉस्पिटल, बेड्स, दवाओं, इंजेक्शंस के लिए हजारों कॉल आ चुके हैं और अब तक मैं उनमें से कईयों को यह उपलब्ध नहीं करा पा रहा हूं। लाचार महसूस कर रहा हूं। स्थिति डरावनी है। प्लीज घर में रहें, मास्क पहनें और खुद को संक्रमण से बचाएं।’

सोनू सूद आगे लिखा, ‘जो कहा, वह किया। मैं अब भी कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि हम मिलकर कई और जिंदगियां बचा सकते हैं। यह किसी को दोष देने का नहीं, बल्कि उनके लिए आगे आने का वक्त है, जिन्हें आपकी जरूरत है। जिनके पास पहुंच नहीं है, उनकी मेडिकल संबंधी जरूरत पूरी करने की कोशिश करें। आइए मिलकर जिंदगियां बचाते हैं। आपके लिए हमेशा मौजूद हूं।’

कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने कई प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की थी। उनके द्वारा मदद का ये सिलसिला आज भी लगातार जारी है। लेकिन अब कोरोना महामारी की स्थिति और भयावह हो चुकी है और सोनू सूद अपनी तरफ से लोगों की पूरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

Previous article#ModiMadeDisaster: Rahul Gandhi taunts Narendra Modi for election speech on Shamshan, says ‘jo kaha so kiya’
Next articleकोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- टीकाकरण के लिए आयुसीमा घटाकर 25 साल करे सरकार