राजनीति में आने के सवाल पर अभिनेता अनुपम खेर ने दिया बड़ा बयान, पत्‍नी किरण खेर की बीमारी को लेकर कही यह बात

0

केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में हमेशा खड़े दिखाई देने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने राजनीति में आने के सवाल पर अपना बयान दिया है। प्रसिद्ध अभिनेता ने सोमवार को कहा कि वह कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे। राजनीति में आने का सवाल ही नहीं है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘उनके राजनीति में आने का सवाल ही नहीं उठता।’ साल 2017 में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पिछले चुनाव में उनके लड़ने की चर्चा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेर ने कहा, “यदि आप किसी व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं, तो लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी निष्कर्ष पर पहुंचने लगते हैं।”

अनुपम खेर ने दोहराया कि वह राजनीति में बिल्कुल भी नहीं आएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी किरण खेर बेहतर जानती हैं। बता दें कि, चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। अनुपम खेर ने कहा कि कीमोथेरेपी के कई दुष्परिणाम हैं लेकिन उनकी इच्छा-शक्ति “बहुत मजबूत” है।

बॉलीवुड अभिनेता पिछले कुछ दिनों से अपने गृहनगर शिमला में हैं और वह बुधवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे। अनुपम खेर ने अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है और भाजपा के नेतृत्व वाले शासन के एक मजबूत समर्थक रहे हैं।

Previous articleनवजोत सिंह सिद्धू के ‘दो परिवारों’ वाले बयान के बाद पंजाब कांग्रेस में घमासान, सीएम अमरिंदर सिंह दिल्ली में AICC की समिति से करेंगे मुलाकात
Next articleरिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने आखिरकार लगभग दो महीने की रहस्यमय अनुपस्थिति के कारणों का किया खुलासा, बोले- कोरोना से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में था भर्ती