क्या बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होकर पंजाब की प्रतिष्ठित गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं? सोमवार सुबह अक्षय कुमार के एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे सवालों की बाढ़ सी आ गई। दरअसल, अभिनेता ने सोमवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर हलचल मचा दी। उन्होंने जो ट्वीट किया उसे देखते हुए कयास लगाए जाने लगे कि बॉलीवुड का यह सुपरस्टार राजनीति में कदम रख सकता है।
दरअसल, अक्षय ने सोमवार सुबह एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने आज से पहले कभी नहीं किया है। उन्होंने सोमवार सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर किए अपने ट्वीट में लिखा कि आज एक नए क्षेत्र में कदम रखने जा रहा हूं। उन्होंने लिखा, “मैं कुछ ऐसा करूंगा जो मैंने आजतक कभी नहीं किया। मैं अपने इस कदम को लेकर उत्साहित हूं और थोड़ा नर्वस भी। अपडेट्स के लिए यहां नजर बनाए रखें।”
Getting into an unknown and uncharted territory today. Doing something I have never done before. Excited and nervous both. Stay tuned for updates.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
थोड़ी देर में ही अक्षय का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, ट्वीट वायरल होने के बाद अभिनेता ने फिर एक और ट्वीट कर सफाई देते हुए साफ किया कि वह ना ही किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं और ना ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि उड़ अटकलों को लेकर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
Grateful for all the interest shown in my previous tweet but just clarifying in light of some wild speculation, I am not contesting elections.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अभिनेता जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं और पार्टी उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दे सकती है। दरअसल, उनका नाम तो बीते दिनों भी उछला था, लेकिन आज उनके ट्वीट के बाद कयास तेज हो गए। अक्षय के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड समेत उनके फैंस और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
बता दें कि अक्षय कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घोर प्रशंसक माना जाता है। बॉलीवुड से राजनीति में एंट्री करने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी हाल ही में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थामा था। अक्षय की राजनीति में आने की चर्चाएं तो कई बार सामने आईं हैं लेकिन इस बार उनके इस ट्वीट के बाद इन खबरों ने जोर पकड़ लिया।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Is Bollywood actor @akshaykumar joining BJP? Will he contest from Gurdaspur, Mumbai or Chandigarh? Suspense! https://t.co/1zQPsn6kD7
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 22, 2019
कहीं पंजाब के गुरूदासपुर से #BJP के टिकट पर चुनाव तो नहीं लड रहे हैं !! https://t.co/7iT3fzbRji
— Pankaj Jha (@pankajjha_) April 22, 2019
Akshay Kumar from Gurdaspur??
Should tickle some funny bone..? https://t.co/Jkl3NMTLDh— Vikrant (@vikrantkumar) April 22, 2019
Akshay Kumar may get BJP ticket from Punjab's Gurdaspur…@akshaykumar @BJP4India
— Chowkidar Karan Singh Shekhawat (@KaranShekhawa1) April 22, 2019
Actor @akshaykumar all set to fight from Gurdaspur, Punjab 😀
Thank you @AmitShahOffice— Chowkidar Meera Singh (@meeraremi11) April 22, 2019
Lok Sabha ticket by BJP from Gurdaspur constituency? https://t.co/StiKkzY2wl
— Ashish kashyap (@ashishkashyap0) April 22, 2019
#AkshayKumar may announce his political entry in some time. A very big development. Rumors suggest it's either from Gurdaspur or New Delhi.
There'll be debates on his 'Canadian citizenship'.
— ????? ???? ???? (@aaqibrk) April 22, 2019
BJP ticket from Gurdaspur .. https://t.co/3XEu8Zbe25
— beingsanjay (@beingsanjay1069) April 22, 2019
Reports suggest that Actor Akshay Kumar(Rajiv Bhatia) will take pledge as a #Chowkidar today.. likely to be stationed/posted at Punjab’s Gurdaspur. #AkshayJoinsBJP https://t.co/2BjlSTCFFj
— Nikhil Rathore (@nikrathore) April 22, 2019
Breaking: Akshay Kumar to fight from Gurdaspur on BJP's Ticket. pic.twitter.com/KCyQknJWkg
— Insight Reporters (@Insight_Reports) April 22, 2019