ऐम्बुलेंस नही मिलने पर शव को गठरी बनाकर सड़क तक ले जाना पड़ा

0

वसुंधरा सरकार भले ही राज्य के हित में हो रहे कामों कि तारिफ करती हो लेकिन, पाली जिले से वसुंधरा सरकार को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। पाली जिले के आदिवासी क्षेत्र के भूला गांव के पास जंगल में एक महिला का शव मिला। मोर्चरी तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर शव की गठरी बनाकर उसे सड़क तक लाया गया।

फोटो- दैनिक भास्कर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र के भूला गांव के पास खादराफली जंगल में एक महिला का शव मिला। मोर्चरी तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर शव की गठरी बनाकर उसे सड़क तक लाया गया। इसके बाद ऑटो में रखकर करीब 11 किमी दूर रोहिड़ा के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस के अनुसार शव की पहचान भूला निवासी मारूनी गमेती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पहाड़ी इलाका होने के कारण वहां वाहन जाना संभव नहीं है, ऐसे में शव को इस तरह लाया गया।

 

Previous articleVIDEO: भ्रष्टाचारी अधिकारी को सबक सिखाने के लिए लोगों ने अधिकारी के मुंह में ठूंस दी मिर्ची
Next articleतमिलनाडु: मुख्यमंत्री पलानीसामी ने जीता विश्वास मत, मिले 122 वोट