लखनऊ: सिविल कोर्ट के बाथरूम में ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट में बुधवार(4 अक्टूबर) को धमाका हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट कोर्ट के पहली मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुई। धमाका होते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Oneindia Hindi

बताया जा रहा है कि फ्लश टैंक में रखे विस्फोटक से ये धमाका हुआ है। मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है। घटना शाम चार बजे के आस-पास की है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। जांच टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल भी लिए हैं।

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। लेकिन सिविल कोर्ट में विस्फोटक पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, अभी इस बारे में पुख्ता तौर पर बताने में कुछ समय लगेगा।

Previous articleताज विवाद पर लिखते समय व्याकरण की त्रुटि करने पर अंग्रेजी ‘लेखक’ चेतन भगत को मिला ट्वीटर ज्ञान
Next articleRahul Gandhi to PM Modi: If you can’t fix issues concerning farmers and youth, say so. ‘Congress will fix them in six months’