काला कौवा कार पर बैठा तो कर्णाटक के मुख्यमंत्री ने ‘अन्धविश्वास’ में काल ही बदल डाली

0

काली बिल्ली अगर रास्ता काट जाये तो रास्ता बदलने की कहानी तो आप ने सुनी होगी, लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा कि किसी राज्ये के एक मुख्यमंत्री ने अपनी लाखों की कार को सिर्फ इसलिए बदल डाली क्यूंकि उस पर एक काला कौवा बैठ गया था।

जी हाँ, NDTV की एक खबर के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, सिद्धारमैय्या, हाल ही में अपनी लाखों रूपये की कार को बदलने का आदेश दिया क्यूंकि इस पर एक काला कौवा बैठा गया था।

जब मीडिया में इस बात की खिल्ली उड़ाई जाने लगी तो मुख्यमंत्री ने सफाई दी कि गाडी बदलने का फैसला अंधविश्वास की वजह से नहीं किया था, बल्कि उनकी गाडी दो लाख से ज़्यादा किलोमीटर चल चुकी थी।

सिद्धरमैया ने कहा कि नई कार का ऑर्डर पहले भेजा गया और कौवा पुरानी कार पर बाद में बैठा। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘मैं अंधविश्वास में भरोसा नहीं करता। 6 बार चामराजनगर जा चूका हूं।’

सिद्धारमैया ने कहा कि जल्द ही अंधविश्वास निरोधक क़ानून को यहां अमली जाम पहनाया जाएगा। इसे विधानसभा से वो पास करवाएंगे।

Previous articleVarun Gandhi gives a miss to meeting called by Amit Shah, fuels speculation
Next articleTamil Nadu CM J Jayalalithaa meets PM Modi, demands restoration of water level at Mullaperiyar dam