महिलाओं पर दिए गए शरद यादव के विवादित बयान के बाद बीजेपी के हाशिया पर डाल दिए गए नेता विनय कटियार ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनसे ज्यादा सुंदर महिलाए और लड़कियां है जो स्टार कंपैनर है, हिरोइन है, कई कलाकार है। वो उनसे ज्यादा सुंदर है।
मीडिया में दिए गए विनय कटियार के इस बयान के बाद राजनीतिक हल्कों में चर्चाएं तेज हो गई। एक पत्रकार द्वारा प्रियंका गांधी को यूपी चुनावों को स्टार कंपैनर बनाए जाने पर पूर्व यूपी बीजेपी प्रमुख नेता विनय कटियार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनसे ज्यादा सुंदर महिलाए और लड़कियां है जो स्टार कंपैनर है, हिरोइन है, कई कलाकार है। वो उनसे ज्यादा सुंदर है।