जम्मू-कश्मीर के बारामूला में BJP कार्यकर्ता का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

0

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में वाटरगाम म्युनिसिपल कमेटी के उपाध्यक्ष मेराज-उद-दीन मल्ला का बुधवार (15 जुलाई) को अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुबह अपहरण की खबर आने के बाद माला का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

बारामूला

अधिकारियों ने बताया कि नगरपालिका समिति वतरगाम के उपाध्यक्ष मेराजुद्दीन मल्ला का जिले के रफियाबाद इलाके के मरजीगुंड में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। वह उस समय सोपोर जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और भाजपा कार्यकर्ता की तलाश शुरु कर दी है।

बता दें कि, यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिनों पूर्व आतंकियों ने भजपा नेता वासिम बारी, उनके पिता और भाई की बांदीपोरा जिले में हत्या कर दी थी। बारी और उनके परिवार के सदस्यों की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के बाद राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग तेज हो गई है। आंतकियों ने अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी जान की धमकी दी थी।

Previous articleDHSE Kerala +2 Result 2020: Department of Higher Secondary Education, Kerala declares DHSE Kerala +2 Result 2020 @ keralaresults.nic.in
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने सूफी संत के खिलाफ टिप्पणी करने वाले ‘न्यूज 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन को दी राहत की अवधि बढ़ाई