भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री चुनने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन आरोपों का जिक्र किया है, जिनमें उनपर वर्ष 2018 में भारतीय प्रशासनिक सेवा की एक अधिकारी को अनुचित संदेश भेजने का आरोप लगा था।
भाजपा नेता और पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना, जिन्होंने तीन साल पुराने ‘मीटू’ मामले में कार्रवाई का सामना किया था। उन्होंने कथित तौर पर वर्ष 2018 में एक महिला आईएएस अधिकारी को अनुचित संदेश भेजा था। उस मामले को दबा दिया गया था, लेकिन पंजाब महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद मामला फिर से सामने आ गया। बहुत बढ़िया, राहुल।’’
एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में कांग्रेस ने बाल विवाह को पंजीकृत करने व इसे वैधता देने के लिए एक विधेयक पारित किया और अब मीटू के एक आरोपी को पंजाब का मुख्यमंत्री बना दिया। आइए प्रतीक्षा करें राहुल गांधी के महिला सशक्तिकरण पर उपदेश का।’’
मालवीय ने इस साल मई में प्रकाशित खबर भी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर पार्टी के भीतर मौजूद उनके विरोधियों ने पुराने मामलों को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था।
In the last few days, Congress in Rajasthan passed a bill to register child marriages, giving it legitimacy and robbing young girls of their growing up years, and now has elevated a #MeToo accused as CM of Punjab.
Let’s wait for Rahul Gandhi to pontificate on women empowerment…
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 19, 2021
बता दें कि, यह मामला इस साल मई में उस समय फिर से सामने आया, जब पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने धमकी दी कि अगर एक हफ्ते के भीतर राज्य सरकार चन्नी द्वारा ‘अनुचित संदेश’ भेजने के मामले पर अपना रुख साफ नहीं करेगी तो वह अनशन पर बैठ जाएंगी। उस समय चन्नी अमरिंदर सरकार में मंत्री थे। गुलाटी ने कहा था कि उन्होंने सरकार की कार्रवाई रिपोर्ट के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
वर्ष 2018 में चन्नी पर लगे आरोपों के बाद पंजाब महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार से मामले पर उसका रुख पूछा था। उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चन्नी को महिला अधिकारी से माफी मांगने को कहा था। उन्होंने कहा था कि उनका मानना है कि इस मामले का समाधान हो गया है।
गौरतलब है कि, चन्नी को रविवार को पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। चन्नी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह अमरिंदर सिंह की जगह लेंगे, जिन्होंने कांग्रेस की प्रदेश इकाई में खींचतान की वजह से शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। (इंपुट: भाषा के साथ)