एडीआर की रिर्पोट में खुलासा, बीजेपी देश की सबसे धनी पार्टी, 583 करोड़ रूपया आया अज्ञात सोर्सस से

0

चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी राजनीतिक दलों के लिए अपनी आडिट रिपोर्ट का ब्यौरा देना जरूरी है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, कमाई के मामले में बीजेपी राष्ट्रीय दलों में शीर्ष पर है।

भाजपा की कुल आय 2014-15 में बढ़कर 970 करोड़ रूपए तक पहुंच गई और ये बढोतरी सिर्फ एक साल में हुई।

भाजपा की इस आमदनी में 583 करोड़ रुपए अज्ञात सूत्रों से आया।

देश की पांच राष्ट्रीय पार्टियों की कमाई एक साल में 39 फीसदी बढ़कर 1275.78 करोड़ रुपये हो गई है. इन पार्टियों में बीजेपी, सीपीआई, सीपीएम, बीएसपी और एनसीपी शामिल हैं। रिपोर्ट में मुख्य रूप से यह भी कहा गया है कि राजनीतिक दलों को करीब-करीब आधा पैसा अज्ञात स्रोतों से मिला है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात स्रोतों से हुई आमदनी की राशि वर्ष 2014-15 में 685.36 करोड़ रुपये है जो राजनीतिक दलों की कुल आय का 54 फीसदी है।

सभी पार्टियों में कमाई के मामले में बीजेपी फिलहाल सबसे ऊपर है। राष्ट्रीय दलों में बीजेपी को वर्ष 2014-15 के दौरान सर्वाधिक 970.43 करोड़ की आय हुई। यह उसकी कुल आय का 76.06 फीसदी है. वर्ष 2013-14 से 2014-15 के दौरान बीजेपी की आय में 44 फीसदी या कहें तो 296.62 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. जबकि बीएसपी की आय 67.31 फीसदी या 45.04 करोड़ बढ़ी है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय पार्टियों की आय वित्तीय वर्ष 2013-14 में 920 करोड़ रुपये थी जो 2014-15 में बढ़कर 1275.78 करोड़ रुपये हो गई. यह बढ़ोतरी 39 फीसदी है। राजनीतिक पार्टियों को कई सारे सोर्सस से पैसा आता है जिनमें दान, कूपनों की बिक्री और अंशदान आदि के जरिए पैसा मिलता है।

रिर्पोट के अनुसार सीपीआई ने सबसे कम 1.84 करोड़ की आय घोषित की है। यह 2014-15 के दौरान सभी राष्ट्रीय दलों की आय का महज 0.14 फीसदी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय दलों में केवल सीपीएम ही ऐसी पार्टी है जिसकी आमदनी 24.28 फीसदी यानी 59 लाख कम हुई है। देश में बीजेपी, कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी और एनसीपी सिर्फ छह राष्ट्रीय पार्टियां हैं. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीपीएम, सीपीआई और बीएसपी सिर्फ तीन ऐसी राष्ट्रीय पार्टियां हैं जिन्होंने समय पर ऑडिट रिपोर्ट दी है.

Previous articleBJP’s income increased by 44.02% to Rs 970.43 crore, mostly from unknown sources
Next articleBREAKING: Shaktiman the horse has died, social media users mourn death