VIDEO: BJP सांसद ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी

0

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के बुलाए गए उपवास कार्यक्रम के दौरान पार्टी के एक सांसद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की पत्नी को बताया आइटम गर्ल बता दिया।

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने गुरुवार(12 अप्रैल) को पूरे देश में उपवास दिवस मनाया था। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के देवास से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कहा कि, ‘दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए, नर्मदा यात्रा पर निकल गए। अभी कह रहे हैं कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनको तकलीफ हो रही है।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल जब मंच से यह सब बोल रहे थे, तब मंच पर देवास की महिला विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद थीं।

देखिए वीडियो :

मध्य प्रदेश: बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल

मध्य प्रदेश: बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी को लेकर दिया शर्मनाक बयानhttp://www.jantakareporter.com/hindi/bjp-mps-defamatory-remarks-digvijay-singhs-wife/180332/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 12 April 2018

गौरतलब है कि, हाल ही में कांग्रेस ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने अपनी ‘नर्मदा यात्रा’ के दौरान मध्य प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार से जुड़े अहम सबूत इकट्ठे किए हैं, जिनका वह जल्द की खुलासा करेंगे।

बता दें कि, दिग्विजय सिंह की 3,00 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा 9 अप्रैल को नरसिंहपुर जिले में नदी के बर्मन घाट पर खत्म हुई। 70 साल के दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता ने नरसिंहपुर जिले से ही नर्मदा परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की थी।

Previous articleउन्नाव गैंगरेप केस: हिरासत में लिए गए BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, CBI कर रही पूछताछ
Next articleAthletes KT Irfan, Rakesh Babu bring shame to India, asked to leave Australia for rule breach