टिकट न मिलने पर नाराज दिल्ली के उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा सांसद उदित राज ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल नाम से ‘चौकीदार’ शब्द को हटा लिया है। इसके साथ ही उदित राज ने पार्टी से इस्तीफा देने की भी धमकी दी है।

उदित ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और बीजेपी से नामांकन दाखिल करूंगा जहां से मैंने कड़ी मेहनत की है और खुद को साबित किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं खुद बीजेपी छोड़ने को मजबूर नहीं होऊंगा।’
उदित राज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मुझे टिकट का इंतजार है अगर बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं पार्टी को अलविदा कर दूंगा।’
इससे पहले सोमवार को भी उदित ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी दलितों के साथ धोखा नहीं करेगी। उन्होंने कहा था कि टिकट को लेकर अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी से कोई बात नहीं हो पाई।
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली के उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिंगर हंस राज हंस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।