हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोरोना का टीका लगवाने वाले लोगों को दी जाने वाली वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर लगे होने पर सवाल उठाया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सर्टिफिकेट पर मोदी की तस्वीर हास्यास्पद है। स्वामी ने पिछले महीने प्रकाशित हुई एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि क्या हेल्थ मिनिस्ट्री ने पीएम मोदी की तस्वीर को इस्तेमाल करने के लिए उनसे पूर्व अनुमति ली थी।
स्वामी ने गुरुवार को एक इंग्लिश न्यूज वेबसाइट की पिछले महीने की एक न्यूज रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर किया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर होने से विदेश जाने वाले भारतीयों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट किया, “मैं समझता हूं कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मोदी का फोटो हास्यास्पद है। क्या हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसके लिए उनसे पहले से इजाजत ली थी?”
स्वामी ने जिस न्यूज रिपोर्ट को शेयर किया है उसमें भारत से ब्रिटेन जाने वाली एक महिला के हवाले से बताया गया है कि उसे फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर वैक्सीन सर्टिफिकेट की वजह से परेशान होना पड़ा।