BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के मुद्दे को लेकर फिर से केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा- मोदी सरकार में सच्चाई को स्वीकार करने की हिम्मत है या नहीं

0

केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से चीन के मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपनी ही सरकार से सवाल पूछते हुए स्वामी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, यह सच मानने का दम मोदी सरकार में है या नहीं?

सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, “चीन पहले ही हम पर आक्रमण कर चुका है, कुछ हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर चुका है, टाउनशिप, सड़कें और निगरानी चौकियां बना चुका है। और हम जानते ही नहीं है। कोई आया नहीं… क्या मोदी सरकार इस सच्चाई को स्वीकार करने की हिम्मत कर रही है? या देश को 1962 की तरह चीन से अधिक अपमान सहना पड़ेगा?”

इससे पहले भाजपा सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड ट्वीट करके निशाना साधा था।

भाजपा सांसद ने अपने ट्वीट में कहा था, “अर्थव्यवस्था- फेल, सीमा सुरक्षा- फेल, विदेश नीति- अफ़ग़ानिस्तान की नाकामयाबी, राष्ट्रीय सुरक्षा- पेगासस एनएसओ, आंतरिक सुरक्षा- अंधकारमय कश्मीर।” सरकार की नाकामियों पर तंज करते हुए उन्होंने पूछा है कि “इस सब के लिए जिम्मेदार कौन है?- सुब्रमण्यम स्वामी।”

बता दें कि, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। वो अपनी पार्टी की सरकार होते हुए भी लगातार इस पर बोलते और लिखते रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग मंचों से लगातार ये कहा है कि देश में जो आर्थिक नीतियां मौजूदा सरकार लेकर चल रही है, उससे स्थिति बेहतरी की बजाय और ज्यादा खराब होने की ओर जा सकती है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उनके तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की भी अटकलें लग रही है। इस बीच, स्वामी ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधे थे।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleमथुरा में इंसानियत हुई फिर शर्मसार, 21 साल की बेटी के साथ चलती कार में बलात्कार, लेकिन योगी आदित्यनाथ पर जिन्नाह का भूत सवार
Next article‘Worst ever’ COVID variant sends shockwaves across world, UK imposes travel ban on 6 African countries