बीजेपी सांसद सावित्री बाई फूले ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बोलीं- समाज को बांटने की कोशिश कर रही है बीजेपी

0

अपने बयानों से अपनी ही पार्टी के सामने अक्सर मुश्किल खड़ी करने वाली उत्तर प्रदेश के बहराइच संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दलित सांसद सावित्री बाई फुले ने गुरुवार (6 दिसंबर) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने बीजेपी पर एक बार फिर से हमला बोला।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी छोड़ने के ऐलान पर सांसद सावित्री बाई ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी समाज को बांटने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि पिछले ही दिनों राम मंदिर के मुद्दे पर सावित्री बाई फुले ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान सांसद ने राम मंदिर को मंदिर न बता देश के तीन प्रतिशत ब्राह्मणों की कमाई का धंधा करार दिया था। इससे पहले उन्होंने भगवान राम को शक्तिहीन बताते हुए कहा था कि अगर उनमें शक्ति होती तो अयोध्या में राम मंदिर बन जाता।

Previous articleशर्मनाक: 16 वर्षीय लड़की से पिता सहित कई लोगों ने किया गैंगरेप, 5 गिरफ्तार
Next articleCongress leader Sandeep Dikshit asks Sambit Patra to apologise or face legal action for comments in press conference