उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट से मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार संजीव बालियान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो बालियान मंच से धमकी भरे अंदाज में धमकाते हुए चुनाव के बाद एक-एक से हिसाब लेने की बात कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में संजीव बालियान एक भाषण के दौरान मंच से कह रहे हैं, “संजीव बालियान यहीं है और चुनाव के बाद भी यहीं रहेगा। एक-एक से हिसाब होगा और गिन-गिन कर हिसाब होगा। मैं गांधीवादी नहीं हूं मैं भगतसिंह वादी हूं एक तमाचा मुंह पर पड़ेगा तो दो तमाचों से जवाब देना भी जानता हूं।”
संजीव बालियान का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कह रहे हैं कि सांसद और विधायकों से जनता उनके कामकाज का हिसाब लेती है, ये तो देखा था लेकिन सांसद जनता से हिसाब लेगा ये पहली बार देख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी, संजीव बालियान जी भी जनता को धमकी दे रहे हैं, इसपर भी आपकी टिप्पणी चाहूंगा।क्या ऐसे ही प्रत्याशी हैं आपकी पार्टी में?दिनदहाड़े धमकी!”
खुले मंच से मुजफ्फरनगर की जनता को धमकी देते हुए मुजफ्फरनगर लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ।@jayantrld @RLDparty @RLD_IT @Uppolice @muzafarnagarpol#चुनाव2019 #MahaParivartan pic.twitter.com/hZvH3fL3yS
— rahul rana (@rahulranarld) April 9, 2019
#Muzaffarnagar– बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान पर लगा जनता को धमकाने का आरोप,संजीव बालियान की धमकी भरा वीडियो हुआ वायरल।@BJP4India @drsanjeevbalyan @myogiadityanath @BJP4UP @AmitShah @INCIndia @samajwadiparty @BSP4India #News1India @RahulGandhi @yadavakhilesh pic.twitter.com/v247XjamqP
— News1India (@News1IndiaTweet) April 9, 2019
@narendramodi जी, संजीव बालियान जी भी जनता को धमकी दे रहे हैं, इसपर भी आपकी टिप्पणी चाहूंगा।क्या ऐसे ही प्रत्याशी हैं आपकी पार्टी में?दिनदहाड़े धमकी!
— मैं भी पेंशन विहीन।नेताओं को पेंशन तो हमें क्यों न (@Kamalki19917134) April 9, 2019
बता दें की संजीव बालियान बीजेपी की टिकट पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ अजीत सिंह से है। राष्ट्रीय लोकदल को सपा, बसपा और कांग्रेस का समर्थन है।