गुजरात के बीजेपी सांसद नारण काछडि़या को महिला डाॅक्टर से मारपीट के आरोप में तीन साल की जेल

0

बीजेपी से लोकसभा सांसद नारण काछडि़या को गुजरात के अमरेली जिले की एक अदालत ने महिला डाॅक्टर से मारपीट के आरोप में तीन साल की जेल और 25 हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। तीन साल पहले हुई इस घटना का फैसला सेशंस कोर्ट ने बुधवार को सुनाया।

काछडिया 2009 से अमरेली के सांसद हैं। अमरेली के ही सिविल अस्पताल में भाजपा महिला मोर्चा के बेटे का इलाज चल रहा था। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डाॅक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामला उग्र हो गया और सांसद नारणभाई काछडिया की भी डाॅक्टर से तू-तू-मैं-मैं हो गई। इस दौरान काछडि़या ने डाॅक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद पूरा अस्पताल स्टाफ हड़ताल पर बैठ गया था। डाॅक्टर ने इस मामले में काछडिया सहित 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

कोर्ट ने कछाडि़या के अलावा चार अन्य लोगों को भी इस मामले में दोषी पाया है। दोषी पाए गए अभियुक्तों में पार्टीं की एक महिला सदस्या भी है। सेशन कोर्ट ने इन सभी को अंतरिम राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है व हाईकोर्ट में अपील करने का एक महिने का समय भी दिया है

Previous articleWhy are you acting so desperate, replies Aishwarya Rai on being asked about Panama Papers leak
Next articleDelhi government sets up a complaint centre to deal with arbitrary functioning of private schools