गुजरात में बीजेपी सांसद 10 फीट गहरे नाले में गिरीं

0

गुजरात के जामनगर में बीजेपी सांसद पूनमबेन माडम करीब 10 फीट गहरे नाले में गिर गई। घटना में सांसद को सिर में भी चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना उस समय हुई जब इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा था।

आजतक के मुताबिक जामनगर में अतिक्रमण हटाते वक्त मौके पर मौजूद बीजेपी सांसद पूनमबेन माडम एक सीमेंट स्लैब पर खड़ी थीं और कॉर्पोरेशन के लोगों से बात कर रही थीं। बातचीत के दौरान ही नाले पर बना सीमेंटे का स्लैब टूट गया जिसकी वजह से सांसद पूनमबेन माडम करीब 10 फीट गहरे नाले में गिर गई।

गौरतलब है कि गुजरात की राजधानी गांधीनगर से करीब 330 किमो दूर अपने निर्वाचन क्षेत्र जामनगर में बीजेपी सांसद पूनमबेन माडम उन लोगों से मिलने गईं थी जिनकी झुग्गियों को गिराया जाना था।

Previous articleमालेगांव धमाकों में मिलिटरी ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था: NIA
Next articleBJP leader ‘doesn’t like’ the sight of tribals, kicks vendors’ vegetables