भाजपा सांसद की राहुल गांधी के लिए विवादित टिप्पणी, कहा- राहुल के पास खुद सबूत नहीं है कि वे किसकी पैदाइश हैं?

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बीजेपी सांसद बाबू लाल ने विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास सबूत नहीं है कि आखिर वह किसकी पैदाइश हैं।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी को किस चीज का सबूत चाहिए, सबूत तो राहुल गांधी के पास खुद नहीं है कि वे किसकी पैदाइश हैं।

ये लोग हमारी सेना पर उंगली उठा रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों को पाकिस्तान या दुबई भेज देना चाहिए।’
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक कहा था कि पीएम मोदी जवानों के खून की ‘दलाली’ कर रहे हैं। उसके बाद से राबुल गांधी पर लगातार इस तरह की टिप्पणियां जारी हैं

Previous articleIndian Air Force Ready To Take Up Any Challenge, Says Chief Arup Raha
Next articleDefamation complaint against Rahul Gandhi for ‘dalali’ remark