BJP विधायक की बेटी ने अपनी मर्जी से की दलित युवक से शादी, अब वीडियो जारी कर पिता से बताया जान को खतरा, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

1

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक की बेटी ने वीडियो जारी कर पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसे और उसके पति को पिता से जान का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (जनता का रिपोर्टर वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता) में का आरोप है कि उसने एक दलित युवक से लव मैरिज की है। इसलिए उसके पिता और उनके समर्थक उसके पीछे पड़े हुए हैं। यही नहीं पति के परिवार को भी धमका रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिंदू रीति रिवाज से शादी की। जिसके बाद इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसके बाद जारी एक अन्य वीडियो में उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उसे उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है। ऐसे में उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए।

विधायक की बेटी ने आरोप लगाया कि ये सभी लोग मिलकर उसकी और उसके पति की हत्या करना चाहते हैं। साक्षी ने बरेली के सांसद, विधायकों और मंत्रियों से अपील की है कि वे उसके पिता, भाई और पिता के सहयोगी की मदद न करें।साक्षी ने वायरल वीडियो के माध्यम से अपने पिता से कहा है कि उसे चैन से रहने दिया जाए और वह चैन से राजनीति करें। साक्षी ने यह भी धमकी दी है कि यदि उसकी और पति की हत्या की गई तो वह उन्हें भी फंसा देगी।

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मेरी बेटी बालिग है और उसे फैसला लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि उसे परिवार के किसी भी सदस्य या मुझसे जुड़े किसी भी व्यक्ति द्वारा धमकी नहीं दी गई है। इस मामले में बरेली के एसएसपी ने कहा कि हमने सोशल मीडिया पर युगल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को देखा है। यदि वे हमें सुरक्षा मांगते हुए लिखते हैं, तो हम निश्चित रूप से उन्हें प्रदान करेंगे।

इसके अलावा इस मामले में बरेली के डीआईजी आरके पांडेय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि साक्षी मिश्रा की दलित युवक अजितेश कुमार से विवाह की सूचना वायरल वीडियो से मिली है। पांडेय ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि साक्षी और अजितेश को सुरक्षा दी जाए। उन्होंने बताया कि दंपति ने अभी तक यह सूचित नहीं किया है कि उनका पता ठिकाना कहां है। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कहां भेजी जाए।

Previous articleVIDEO: जब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पूछा- ‘‘क्या धोनी अपनी राष्ट्रीयता बदल रहे हैं?’’, वीडियो वायरल
Next articleमीडियाकर्मियों द्वारा बहिष्कार के फैसले के बावजूद कंगना रनौत ने माफी मांगने से किया इनकार, पत्रकारों को बताया देशद्रोही, नालायक और बिकाऊ, बोलीं- ‘तुम लोग 50 रुपये में बिकते हो’