उत्तर प्रदेश: आपदा की घड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर अपनी गाड़ी में रखकर चलते बने BJP विधायक, लोग लाइन में खड़े रह गए; फोटो खींचने पर समर्थकों ने पत्रकारों को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शरद अवस्थी उन लोगों में से हैं, जो अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जहां देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकर मची हुई है, लोग कतारों में खड़े होकर अपने परिजनों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं शरद अवस्थी सबके सामने अपनी गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर चलते बने दिखाई दिए।

उत्तर प्रदेश

खबरों के मुताबिक, विधायक की गाड़ी (UP 41 AE 0111) बुधवार को बाराबंकी के सफेदाबाद कोतवाली सर्कल में स्थित सारंग ऑक्सीजन प्लांट पहुंची और कुछ ही देर बाद ऑक्सीजन लादकर वहां से चलते बनी।

बता दें कि, यह तब हुआ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि ऑक्सीजन सिलेंडर केवल कोरोना के इलाज के लिए समर्पित अस्पतालों को ही दिए जाएंगे, वहीं शरद अवस्थी की इस गतिविधि को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह नियम शायद उन पर लागू नहीं होता है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सारंग ऑक्सीजन प्लांट में पहुंचे हुए कुछ पत्रकार फोटो खींचने लगे, तो शरद अवस्थी के लोगों और उनके ड्राइवर ने न केवल उन्हें धमकी दी, बल्कि गंभीर परिणाम भुगतने की भी बात कही। जिले का कोई भी अधिकारी फिलहाल इस घटना पर टिप्पणी करने के लिए तैयार नहीं है।

गौरतलब है कि, कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।

Previous articleICAI CA Intermediate, Final Exam 2021 Postponed: ICAI ने कोरोना वायरस के चलते स्थगित की सीए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं, अधिक जानकारी के लिए छात्र icai.org को करें फॉलों
Next articleदिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत; मृतकों में 4 नाबालिग भी शामिल