उत्तर प्रदेश के सीतापुर सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राकेश राठौर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि आखिर विधायकों की हैसियत ही क्या है। हम ज़्यादा बोलेंगे तो हम पर भी देशद्रोह लग जाएगा, इसलिए जो सरकार कह रही है वही सही मानो।

वायरल वीडियो में भाजपा विधायक मीडिया से बात करते हुए कह रहे है, प्रशासन सरकार से अलग होता है क्या, सरकार और प्रशासन एक ही पहलू हैं, फिर चाहें प्रशासन की मानें और चाहें सरकार की, बात तो एक ही है। हम तो यही कहेंगे कि सब-कुछ बहुत अच्छा चल रहा है। इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार कह रही है, वही ठीक मानो।
वायरल वीडियो में राकेश राठौर कह रहे हैं, ”आखिर विधायकों की हैसियत ही क्या है। हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह, राजद्रोह हम पर भी तो लग सकता है।” सरकार से अपनी बात कहने के सवाल पर वह भाजपा विधायक ने कहते हैं, ”क्या आपको लगता है कि विधायक अपनी बात कह सकते हैं। उन्होंने अपनी पुरानी चिट्ठियों का हवाला देकर कहा कि पहले भी सदन तक में सवाल उठाए जा चुके हैं। यह प्रकाशित भी हो चुके हैं और इंटरनेट मीडिया पर भी दिख चुके हैं।
भाजपा विधायक राकेश राठौर का अपनी ही सरकार को कोसने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी वह समय-समय पर अपनी सरकार के खिलाफ भड़ास निकालते हुए नजर आ चुके हैं। पहले भी उन्होंने थाली बजाने को लेकर एक कार्यकर्ता को जमकर खरीखोटी सुनाई थी।