“ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर हो रही वसूली”: BJP विधायक ने भरी मीटिंग में टेबल पीटते हुए लगाया सनसनीखेज आरोप, वीडियो वायरल

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक आरोप लगाया है कि पार्टी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर वसूली हो रही है। इस दौरान विधायक ने भरी मीटिंग में सिंधिया का नाम लेकर खूब खरीखोटी सुनाया है। अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 28 मई का बताया जा रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

दरअसल, ये वीडियो कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के दौरान का है। बहस की शुरुआत टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक और विधायक आकाश गिरी से हुई थी। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान सांसद वीरेंद्र कुमार और खरगापुर से विधायक उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अमित नूना ने इस क्राइसिस मैनेजमेंट का बहिष्कार करके चले गए थे।

विधायक राकेश गिरी में मीटिंग में टेबल पीटते हुए कहते हैं कि हम शिवराज सिंह चौहान के लिए हैं, उनके लिए काम करते हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। उसके बाद विधायक ने सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक को भी सुनाया है। उन्होंने सांसद से कहा कि ये जो आप कर रहे हैं, वो गलत है। आप हमारे पिता तुल्य हैं, पिता की भूमिका में रहे हैं।

विधायक ने कलेक्टर, मंत्री और सांसद के सामने ही भरी मीटिंग में कहा कि यह ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर चंदा वसूलता है। यह ब्राह्मणों पर अत्याचार करता है। यह सिंधिया के नाम पर वसूली करता है। इस दौरान विधायक कह रहे हैं कि मुझे कोई पार्टी से निकाल दे या फिर विधायक पद से हटा दे। कोरोना काल में मैं जो देखा हूं, वो बोल रहा हूं। वहीं, मंत्री सुरेश धाकड़ इस दौरान विधायक को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

सिंधिया समर्थक पर भड़कते हुए विधायक राकेश गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या कर रहे हैं, जब सब कुछ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही कर दिया। उसके बाद जिलाध्यक्ष को भाजपा विधायक ने सुनाते हुए कहा कि अगर मेरे साथ कुछ गलता हुआ तो मैं सबको नंगा कर जाऊंगा। वहीं, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक विकास यादव बैठा हुआ था।

Previous article“शाहरुख खान से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगा जितना अच्छा आपसे मिलकर लगा”: 12वीं के स्टूडेंट्स के साथ चर्चा में पीएम मोदी से बोलीं छात्रा की मां
Next articleEngland may drop Ollie Robinson in second Test against New Zealand for racist and sexist tweets: Report