शुक्रवार(11 अगस्त) को गुजरात हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक जयराज सिंह जाडेजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने गोंडल में हुए निलेश रयानी हत्या मामले में सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। रयानी की हत्या 8 फरवरी 2004 को राजकोट में हुई थी।
फोटो- khabarindiatvमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने इस मामले में भाजपा विधायक गोंदल जयराज सिंह जडेजा समेत दो अन्य को दोषी पाया। जिसके बाद कोर्ट ने सुनावई करते हुई दोषी पाए गए तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर जडेजा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो उन्हें विधायक पद से हटा भी दिया जाएगा।
Nilesh Raiyani murder case: Gujarat High Court sentences BJP MLA from Gondal Jayrajsinh Jadeja and two others to life imprisonment.
— ANI (@ANI) August 11, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजकोट के सेशन कोर्ट ने 2010 में जडेजा को बरी कर दिया था लेकिन जस्टिस अकील कुरैशी और बीएन बीरेन वैश्नव की खंडपीठ ने ये फ़ैसला बदलते हुए जडेजा और उनके दो साथियों को उम्र क़ैद की सज़ा सुना दी।