देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी का कहर उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक और विधायक की जान ले ली। गंगवार यूपी और भाजपा के तीसरे विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में अब तक निधन हो चुका है।
बरेली की नवाबगंज सीट से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का बुधवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया। बीते 18 अप्रैल को केसर सिंह गंगवार कोरोना पॉजिटिव हुए थे। शुरुआती इलाज बरेली के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज हुआ। हालत बिगड़ने पर विधायक के बेटे विशाल गंगवार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि उनके पिता को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। विशाल ने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे।
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने विधायक को बरेली से 19 अप्रैल को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार दोपहर बाद केसर सिंह गंगवार ने अंतिम सांस ली। विधायक केसर सिंह के निधन से बरेली में शोक की लहर है।
बता दें कि, केसर सिंह गंगवार यूपी और भाजपा के तीसरे विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में अब तक निधन हो चुका है। इससे पहले औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो चुका है।