ओडिशा में बीजेपी को बड़ा झटका, दिलीप रे ने छोड़ी पार्टी, विधायक पद से दिया इस्तीफा

0

ओडिशा के राउरकेला से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दिलीप रे ने शुक्रवार (30 नवंबर) को विधायक पद इस्तीफा से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी को छोड़ने की भी घोषणा की है। दिलीप रे ने अपना इस्तीफा ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पीके अमात को सौंप दिया है।

दिलीप रे ने कहा कि गहरी पीड़ा के साथ मैंने राज्य विधानसभा के सदस्य के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता से को छोड़ने का फैसल लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा ये फैसला भावनात्मक रूप से बहुत दर्दनाक और मेरे लिए मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में, यह राउरकेला के हितों के लिए सबसे ठीक होगा।

Previous articleRahul Gandhi, Arvind Kejriwal join thousands of farmers in protest march in Delhi
Next articleCentre asks Kerala government to pay Rs 33 crore bills for flood relief operations