उत्तर प्रदेश: पार्टी की शर्मिंदगी का कारण बना BJP विधायक देवमणि द्विवेदी का सवाल, पिछले तीन वर्षों में मारे गए ब्राह्मणों की संख्या को लेकर सरकार से पूछा प्रश्न

0

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की लम्हुआ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक देवमणि द्विवेदी ने आगामी विधानसभा सत्र के लिए एक सवाल उठाकर अपनी ही पार्टी को शर्मिदा कर दिया है। उन्होंने पिछले तीन वर्षों में मारे गए ब्राह्मणों की संख्या को लेकर सवाल किया है। बता दें कि, भाजपा विधायक ने यह सवाल ऐसे समय में उठाया है जब राज्य में ब्राह्मण राजनीति पहले से ही उबाल पर है।

उत्तर प्रदेश

20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के लिए विधायक ने रविवार को विधानसभा सचिवालय को अपनी अल्पसूचित (अल्पकालिक) प्रश्न पेश किया। अपने प्रश्न में, देवमणि द्विवेदी ने यह जानने की मांग की है कि पिछले तीन वर्षों में कितने ब्राह्मण मारे गए हैं और इस अवधि में कितने आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने यह जानने की भी कोशिश की है कि कितने मामलों में पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने में सफल रही है।

भाजपा विधायक ने आगे पूछा है कि क्या राज्य सरकार ने ब्राह्मणों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई योजना बनाई है या नहीं और क्या सरकार प्राथमिकता के आधार पर ब्राह्मणों को हथियार लाइसेंस प्रदान करेगी। उन्होंने सरकार से उन ब्राह्मणों की संख्या के बारे में भी पूछा है, जिन्होंने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और उनमें से कितने को अनुमति दे दी गई है।

 

विधायी इतिहास में यह संभवत: पहली बार हुआ है कि किसी विधायक ने ऐसा सवाल किया है जो पूरी तरह जातिवादी है।सुल्तानपुर की लम्भुआ सीट से पहली बार विधायक बने द्विवेदी हाल ही में तब खबरों में आए थे, जब वह स्थानीय भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के समर्थन में अलीगढ़ गए थे, जो कि पुलिस के साथ विवाद में शामिल थे। द्विवेदी ने यहां तक कहा था कि यदि बात विधायकों के सम्मान पर आएगी तो वह अपना इस्तीफा सौंपने में भी संकोच नहीं करेंगे। जाहिर सी बात है कि उनके द्वारा उठाया गया ये सवाल विधानसभा में राज्य सरकार पर विपक्ष के हमले को तेज करेगा। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleराहुल और प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूपी में जंगलराज चरम पर
Next articleArchana Puran Singh’s woes continue on The Kapil Sharma Show; after Kapil Sharma and Krushna Abhishek, now Kiku Sharda gives grief to veteran actress