बीजेपी विधायक ने महिला सुरक्षा को लेकर दिया अजीबोगरीब सलाह, कहा- अत्याचार रोकना है तो लड़कियां ‘बॉयफ्रेंड’ बनाना बंद करें

0

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक पन्नालाल शाक्य ने शनिवार(24 मार्च) को पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया। बता दें कि, उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो सकता है। कॉलेज में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि लड़कियों पर अत्याचार इसलिए होते हैं, क्योंकि वे ब्वॉयफ्रेंड बनाती हैं। अगर वे यह करना बंद कर दें तो उन पर अत्याचार भी बंद हो जाएंगे।

न्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना में एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे विधायक पन्नालाल शाक्य ने बताया कि विधानसभा में कुछ पत्रकारों ने जब मुझसे महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विषय पर पूछा तो मैंने उन्हें स्पष्ट कह दिया, अगर अत्याचार रोकने हैं तो लड़कियों को बॉयफ्रेंड बनाना बंद कर देना चाहिए, साथ ही लड़कों को भी गर्लफ्रेंड बनाने से बचना चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में गुना के शासकीय पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जाने थे, लगभग 2 हज़ार छात्रों को योजना का लाभ दिया जाना था। जिस समय विधायक ने यह बयान दिया उस वक्त सभागार में कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे। पन्नालाल शाक्य ने लड़कियों को नसीहत देते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का दुरुपयोग न करते हुए इसका सदुपयोग करें।

बीजेपी विधायक ने महिला दिवस पर भी टिप्पणी करते हुए कहा की भारतीय परंपरा में साल में 4 बार नवरात्रों के रूप में महिला दिवस मनाया जाता है। एक दिन महिला दिवस मनाना भारतीय परंपरा नहीं है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: BJP नेता के बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Next articleIPS officer D Roopa refuses to accept award from NGO funded by BJP MP and Republic TV founder