VIDEO: हरियाणा के मंत्री अनिल विज का विवादित बयान, बोले- अगर केजरीवाल को प्रेग्नेंसी संबंधी शिकायत थी तो मुझे बताना चाहिए था, मैं अच्छे हॉस्पिटल में दिखा देता

0

अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता व हरियाणा सरकार के खेल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित बयान दिया है।

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अगर केजरीवाल को प्रेग्नेंसी संबंधी शिकायत थी तो मुझे बताना चाहिए था, मैं अच्छे हॉस्पिटल में दिखा देता। यही नहीं अनिल विज ने आगे कहा कि अगर फैमिली प्लानिंग करवानी है तो मुझे बताते मैं किसी वर्कर को उनके निवास पर ही भेज देता इसके लिए केजरीवाल को आने की जरूरत नहीं हैं।

अनिल विज ने कहा कि हमारी संस्थाएं काम कर रही हैं और हमारी एएनएम को हमने टैब देकर ऑनलाइन किया है, वो सारा रिकॉर्ड रखते है। एएनएम की सहायता के लिए जो आशा वर्कर हैं उनको भी मोबाइल देने जा रहे हैं।

बता दें कि हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने ये जुबानी हमला इसलिए बोला है, क्योंकि बीते दिनों सीएम केजरीवाल ने हरियाणा के हेल्थ सिस्टम पर सवालिया निशान लगाया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इस बात का पता होना चाहिए कि एएनएम गर्भवती महिलाओं की देख-रेख के लिए या परिवार नियोजन के तरीके बताने के लिए होती हैं।

Previous articleMithali Raj is ‘deeply saddened and hurt’ after legendary player’s patriotism questioned
Next articleTrump ex-lawyer Michael Cohen to plead guilty for lying to Congress on Russia inquiry