गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रिक्त हुई पणजी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गुरुवार को पराजित हो गए हैं। भाजपा का इस सीट पर 1994 से कब्जा था।

पणजी विधानसभा सीट पर भाजपा के सिद्धार्थ कुंकोलेंकर का मुकाबला कांग्रेस के एंटानोसियो मोंसेरेट, आम आदमी पार्टी (आप) के वाल्मीकि नाइक और गोवा सुरक्षा मंच के सुभाष वेलिंग्कर से था। सिद्धार्थ कुंकोलेंकर को एंटानोसियो मोंसेरेट ने 1,758 वोटों से हरा दिया है। मोंसेरेट को 8,748 वोट मिले, जबकि कुंकोलेंकर को 6,990 वोट मिले।
सिद्धार्थ कुंकोलेंकर इस सीट से 2015 और 2017 के विधानसभा चुनाव जीता था, जब मनोहर पर्रिकर केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री थे। 2017 गोवा विधानसभा चुनावों में कुंकोलेंकर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुना लड़ रहे मोंसेरेट को हराया था। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)