आंध्र प्रदेश: बीजेपी विधायक ने विधानसभा की सदस्यता और पार्टी से दिया इस्तीफा, अब इस अभिनेता की पार्टी में होंगे शामिल

0

आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के चार विधायकों में से एक ने रविवार को विधानसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राजमहेन्द्रवरम (शहरी) विधानसभा सीट से विधायक अकुला सत्यनारायण ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष कोडेला सिवप्रसाद राव को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य भाजपा अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मी नारायण को भी अपना इस्तीफा भेज दिया है।

(HT File Photo)

इस्तीफे के बाद बाद में सत्यनारायण ने मीडिया में जारी एक बयान में अपने इस्तीफे की घोषणा की लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने के किसी कारण का उल्लेख नहीं किया। 2014 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए पेशे से डॉक्टर सत्यनारायण ने बताया कि वह सोमवार को अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

तेदेपा के साथ गठबंधन में 2014 में मैदान में उतरी बीजेपी के निर्वाचित चार विधायकों में से सत्यनारायण भी एक थे। इस बीच, राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है कि विशाखापतनम उत्तर से बीजेपी के एक अन्य विधायक पी विष्णु कुमार राजू भी पार्टी छोड़ने वाले हैं।

Previous articleManoj Prabhakar’s wife and Bollywood actress assaulted, robbed by gang in Delhi in broad daylight
Next articleपूर्व किक्रेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री हुईं ‘ठक-ठक’ गैंग का शिकार, राजधानी में दिनदहाड़े बदमाशों ने की लूटपाट और मारपीट