उत्तर प्रदेश: बंदरों के हमले से बचने के लिए BJP नेता की पत्नी ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत

0

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कैराना में बंदर के हमले से बचने के लिए भाजपा नेता की पत्नी ने अपने घर की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से इलाके के लोग भी दहशत में हैं।

उत्तर प्रदेश

घटना मंगलवार की देर शाम की है जब 50 वर्षीय सुषमा देवी कैराना शहर में किसी काम से अपने घर की छत पर गई थी और उन्हें आक्रामक बंदरों ने उन्हें घेर लिया। बंदरों के हमले से खुद को बचाने के लिए वह छत से नीचे कूद गई। जिससे उन्हें काफी चोट आई और उनकी मौत हो गई।

सुषमा पूर्व सांसद स्वर्गीय हुकुम सिंह के भतीजे भाजपा नेता अनिल कुमार चौहान की पत्नी थीं। भाजपा नेता अनिल कुमार घटना के समय घर पर नहीं थे।

ख़बरों के मुताबिक, घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए शामली के एक अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की पत्नी के आकस्मिक निधन की खबर से क्षेत्र में शोक छा गया। बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे तथा शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बंदरों का कहर खतरनाक रूप लेता जा रहा है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में नगर निगम ने 1 सितंबर से 15 दिवसीय कार्यक्रम शुरू किया है और पवित्र शहर के प्रमुख मंदिरों से बंदरों को पकड़ा जा रहा है।

नगर आयुक्त अनुनया झा ने कहा कि कार्यक्रम के पहले चरण में बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र वृंदावन, चौबिया पारा और मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर क्षेत्र से बंदरों को पकड़ा जाएगा और उन्हें वन क्षेत्रों में छोड़ा जाएगा।

Previous articleटी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, महेंद्र सिंह धोनी बने टीम के मेंटर; इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Next articleनोएडा: हाईराइज सोसायटी में सुरक्षा गार्डों ने लाठी-डंडों से वहां रहने वाले निवासी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल