VIDEO: बीजेपी नेता ने एक सांस में इतनी बार बोला ‘कमल’ कि फूली सांसें, वीडियो वायरल

1

उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विनीत अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल सारदा ने मंच से वोट मांगते वक्त एक ही सांस में इतनी बार कमल-कमल-कमल बोला कि रैली में हर कोई बिना ताली बजाए नहीं रुक सका।

बीजेपी

दरअसल, मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के लिए वोट मांग रहे बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मंच से वोट मांगते समय इतनी बार ‘कमल…कमल…कमल’ बोला कि उनकी सांस फूल गई। हालांकि, इसके बावजूद भी वो रुके नहीं और भाषण देते रहे। उनके कमल…कमल…कमल बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विनीत अग्रवाल जिस समय कमल-कमल-कमल की रट लगा रहे थे, उस वक्त मंच पर बैठे लोगों की भी हंसी छूट गई।

वीडियो में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा कह रहें है, “आपको सोचना होगा कि आपको कमल चाहिए या क्या चाहिए… कमल… कमल.. कमल… कमल…कमल.. कमल… कमल…कमल.. कमल… कमल…कमल.. कमल… कमल…कमल.. कमल… कमल…कमल.. कमल… इतना कमल कर देना, इतना कमल कर देना कि मां लक्ष्मी आपके दरवाजे, घर आने पर मजबूर हो जाए। कमल… कमल…कमल पर बिठा कर राजेंद्र अग्रवाल को तीसरी बार लोकसभा भेज देना।”

यही नहीं, विनीत अग्रवाल ने कमल पर वोट देने की अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान श्री राम, सीएम योगी को लक्ष्मण और केशव प्रसाद मौर्य को भरत बता दिया। उन्होंने आगे कहा, “आपको लगेगा कि मोदी राम के रूप में आ गए हैं। लक्ष्मण के रूप में योगी आ गए हैं, लक्ष्मण के दतक पुत्र या छोटे भाई के रूप में आज भारत आने वाले हैं। भरत का मतलब… अभी हमारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आने वाले हैं।”

Previous articleदादरी लिंचिंग: CM योगी की रैली में अखलाक हत्याकांड के आरोपी के शामिल होने पर बोले डिप्टी सीएम- “कौन कांड, कौन आरोपी? जो भी कमल खिलाएगा उन सब का स्वागत है”
Next articleSambit Patra accused of cover up after he posts clarification video in support of Ujjwala scheme